VVI NOTES

www.vvinotes.in

STET 2023 : Bihar Board Class 9 History Chapter -1 bhaugolik khoj

BIHAR BOARD STET SOCIAL SCIENCE NOTES
EXAM NAME BIHAR STET 2023
CLASS 09
SUBJECT HISTORY
LESSON (पाठ ) 01
संछिप्त जानकारी अगर आप बिहार STET 2023 का तैयारी कर रहे है और आपका विषय सोशल साइंस ( STET SOCIAL SCIENCE )  है तो  आप सही जगह है | इस पेज में आपको बिहार बोर्ड  क्लास -9 पाठ -1 (  BIHAR BOARD CLASS 9 CHAPTER -1 ) के सभी वस्तुनिष्ट प्रश्न  दिया गया है | आप यहा से STET 2023 की तैयारी कर सकते है | कोई समस्या होतो नीचे कमेंट कर सकते है|अगर आप STET के तैयारी के लिए अन्य लोगो से जुड़ना चाहते है तो  नीचे लिंक पर क्लिक करे |
आवश्यक सूचना बिहार STET पेपर -1 में 150 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे 100 प्रश्न आपके विषय (सोसल साइंस , साइंस , कॉमर्स , भाषा )से एवं 50 प्रश्न शिक्षण अभिरुचि से पूछे जाते है | इस पेज में सोसल साइंस (सामाजिक विज्ञान ) में सिर्फ क्लास -9 के इतिहास विषय पाठ – 01  के  सिर्फ वही प्रश्न को समिल किया गया है जो STET 2023 में पूछे जा सकते है|

 

Vvi Notes Telegram Group

अध्याय -01 भौगोलिक खोजें

 

* अंध महासागर- अटलांटिक महासागर का दूसरा नाम ।

* कम्पास- दिशासूचक यंत्र ।

* एस्ट्रोलोब- अक्षांश जानने का उपकरण ।

* उत्तमआशा अंतरीप- दक्षिण अफ्रिका के दक्षिणतम बिन्दु ।

* रेड इंडियन- अमेरिका के निवासियों को कहा गया था ।

* कैरावल- नई किस्म के हल्के और तेज चाल से चलनेवाली जहाज ।

* नई दुनिया- यूरोपियनों द्वारा अमेरिका महाद्वीप को कहा गया ।

* 1453 ई. कुस्तनतुनिया पर तुर्की का आधिपत्य ।

* 1448 ई. पुर्तगाली व्यापारी बार्थोलोमिया डियाज दक्षिण अफ्रिका के उत्तम आ शा अंतरीप पहुँचा।

* अंध महासागर- अटलांटिक महासागर का दूसरा नाम ।

* कम्पास- दिशासूचक यंत्र ।

* एस्ट्रोलोब- अक्षांश जानने का उपकरण ।

* उत्तमआशा अंतरीप- दक्षिण अफ्रिका के दक्षिणतम बिन्दु ।

* रेड इंडियन- अमेरिका के निवासियों को कहा गया था ।

* कैरावल- नई किस्म के हल्के और तेज चाल से चलनेवाली जहाज ।

* नई दुनिया- यूरोपियनों द्वारा अमेरिका महाद्वीप को कहा गया ।

* 1453 ई. कुस्तनतुनिया पर तुर्की का आधिपत्य ।


* 1492 ई. क्रिस्टोफर-कोलम्बस द्वारा अमेरिका की खोज की गई ।

*1498 ई. – वास्कोडिगामा भारत के मालाबार तट पहुँचा।

* 1498 ई. पुर्तगालियों का भारत में आगमन ।।

* 1519 ई. मैग्लन ने पूरी दुनिया का चक्कर जहाज से लगाया ।

* 1600 ई. अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी की भारत में स्थापना ।।

* 1602 ई. डच कंपनी की भारत में स्थापना ।

* 1664 ई. फ्रांसीसी कंपनी की भारत में स्थापना ।

* 1616 ई. डेनिस कंपनी की भारत में स्थापना ।

* 1731 ई. स्वीडिश कंपनी की भारत में स्थापना ।

* आधुनिक युग में विश्व पर यूरोपीय देशों का वर्चस्व भौगोलिक खोजों की वजह से संभव हुआ ।

* यूरोपीय नाविकों की एशिया तक की समुद्री यात्रा में अंधमहा सागर ( अटलांटिक महासागर ) सबसे बड़ा संकट था।

* 11वीं-12वीं शताब्दी में जेरूशलम ( आधुनिक इजरायल ) पर अधिकार स्थापित करने के लिए धर्मयुद्ध हुआ जिसमें अरबों के हाथों यूरोपीय सामंत हार गए ।

* इस धर्मयुद्ध ने यूरोप में पुनर्जागरण की पृष्ठभूमि तैयार की थी ।

* 1453 ई. में यूरोप एवं एशिया के मध्य व्यापार का प्रमुख केंद्र ‘कुस्तनतुनिया’ पर तुर्कों ने अधिकार कर लिया।

* भौगोलिक खोजों में गति, दूरबीन के आविष्कार, मानचित्र सुधार, एस्ट्रोलोब (अक्षांश जानने का उपकरण ) तथा पुर्तगाल में विकसित हल्के – मजबूत जलयान कैरावल के बाद आई।

* 1488 ई. में पुर्तगाली व्यापारी बार्थोलोमियो डियाज अफ्रीका के पश्चिमी तट से होते हुए दक्षिण अफ्रीका के दक्षिणतम बिंदु उत्तरनामा अंतरीप (Cape of Good Hope) तक पहुँच गया।

* क्रिस्टोफर कोलंबस ने 1492 ई. में ‘नई दुनिया’ अमेरिका की खोज की थी।

* 1498 ई. में पुर्तगाली नाविक वास्कोडिगामा उत्तरमाशा अंतरीप होते हुए भारत के मालाबार तट ( कालीकट, केरल ) तक पहुँचा था। उसका भव्य स्वागत स्थानीय शासक जमोरिन ने किया था

* वास्कोडिगामा को भारतीय व्यापारी अब्दुल मजीद ने दक्षिण अफ्रीका में भेंट कर भारत का मार्ग उपलब्ध कराया था।

* वास्कोडिगामा द्वारा भारत से यूरोप ले जाई गई व्यापारिक महत्व की वस्तुओं को 26 गुना अधिक मुनाफे में बेचा गया।

* क्रिस्टोफर कोलंबस 1492 ई. में भारत की खोज पर निकला था। उन्होंने अमेरिका को भारत समझकर वहाँ के निवासियों को ‘रेड इंडियन’ कहा

* स्पेनी नाविक अमेरिगु वेस्पुची ने नई दुनिया (अमेरिका) को विस्तार से ढूँढ़कर महाद्वीप का नाम दिया।

* 1519 ई. में मैगलन ने जलयान से पूर्वी दुनिया का चक्कर लगाकर सिद्ध किया कि सारे समुद्र एक-दूसरे से जुड़े हैं।

* कैप्टन कूक ने ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड द्वीपों का पता लगाया।

* सर जॉन एवं सेवारिस्ट कैबोट ने न्यूफाउंडलैंड द्वीपों की खोज किया |

 

* भौगोलिक खोजों को प्रोत्साहन देनेवालों में पुर्तगाली राजकुमार हेनरी -द-नेवीगेटर और स्पेन की महारानी ईसाबेला प्रमुख शख्सियत थे।

 

* 16वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध तक यूरोप सारी दुनिया को भलीभाँति जान चुका था।

* भौगोलिक खोजों के फलस्वरूप यूरोप, एशिया और अफ्रीका की बहुधर्मी सभ्यता-संस्कृति से जुड़े।

* नए देशों की खोज के बाद इटली का यूरोपीय व्यापार पर एकाधिकार समाप्त हो गया। लंदन, पेरिस, एंटवर्प एम्सटर्डम आदि आधुनिक शहर विश्व व्यापार के अग्रणी केंद्र बने ।

* यूरोपीय अर्थव्यवस्था चाँदी पर निर्भर रहने के कारण मुद्रास्फीति का शिकार हो गई। नए देशों से आयतित सोने-चांदी ने यूरोप के आर्थिक स्वरूप को बदल दिया था।

* स्पेनी सिक्के पर खुदा संकेत ‘सामने और भी है’ नए गोलार्द्ध की खोज की वकालत करता रहा।

* भारत में चाय, कॉफी, तंबाकू, आलू आदि यूरोप से आए और भारतीय फसल आम, गन्ना आदि विश्व के अन्य देशों में फैल गए।

* भारत आने में भारतीय व्‍यापारी अब्‍दुल मजीद ने वास्‍कोडिगामा की मदद की।

* सर जॉन और सेवास्टिन ने न्‍यूफाउन्‍डलैंड का पता लगाया।

* यूरोपीयों द्वारा निर्मित तेज चलने वाले जहाज को कैरावल कहा जाता है।

* दक्षिण अफ्रिका का दक्षिणतम बिंदु उत्तमआशा अंतरीप है।

* जेरूसलम पर अधिकार करने के कारण ईसाई एवं मुसलमानों के बीच धर्मयुद्ध हुआ था।

* 1453 ई. में कुस्‍तुनतुनीया पर तुर्की ने अधिपन्‍ य अधिपत्य जमाया।

Tag word

BIHAR BORD STET SOCIAL SCIENCE NOTES

BIHAR BOARD STET HISTOTY

BIHAR BOARD STET CLASS 9 CHAPTER -1 OBJECTIVE

BIHAR BOARD CLASS 9 CHAPTER -1 BHOUGOLIK KHOJ OBJECTIVE

Share This Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More To Explore

भाषा विकास को प्रभावित करने वाले कारक
Uncategorised

भाषा विकास को प्रभावित करने वाले कारक | Bhaasha vikaas ko prabhaavit karane vaale kaarak

भाषा विकास को प्रभावित करने वाले कारक Bhaasha vikaas ko prabhaavit karane vaale kaarak प्रश्न -भाषा विकास को प्रभावित करने वाले कारक का वर्णन करे

Contemporary india and education
B.Ed. 1st YEAR NOTES

C 1 Childhood and growing up

Childhood and growing up   विषय  Childhood and growing up   SUBJECT Childhood and growing up B.Ed. Notes COURSE  B.Ed. 1st Year PAPER NUMBER 01

Scroll to Top