समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ Previous Year Question Paper
samaj shiksha aur pathyacharya ki samajh Previous Year Question Paper
अगर आप बिहार डी एल एड फर्स्ट ईयर पेपर F-1 समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ (samaj shiksha aur pathyacharya ki samajh ) की तैयारी कर रहे है , और उसके लिए F-1 समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ Previous Year Question Paper (samaj shiksha aur pathyacharya ki samajh Previous Year Question Paper ) को देखना चाहते है तो आप सही जगह है क्योकि यहा बिहार डी.एल.एड फर्स्ट ईयर पेपर F-1 समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ का Previous Year Question Paper दिया गया है |
Topic | समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ Previous Year Question Paper |
Course | Bihar D.El.Ed. 1st Year Paper- F1 Previous Year Question Paper |
Paper Code | F-1 |
Paper Name Hindi | समाज शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ पिछले साल का प्रश्न |
Paper Name English | samaj shiksha aur pathyacharya ki samajh Previous Year Question Paper pdf download |
Credit | 04 |
Full Marks | 100 |
External | 70 |
Internal | 30 |
BIHAR D.El.Ed 1st YEAR PAPER F 1 SAMAAJ SHIKSHA AUR PAATHYCHARYA KEE SAMAJH PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER
समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ Previous Year Question
समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ २०२३ का प्रश्न
PREVIOUS YEAR QUESTIONS PAPER २०२३
खण्ड ‘क’ लघु उत्तरीय प्रश्न : सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है।
1. बच्चे तथा बचपन से आप क्या समझते हैं? उदाहरण के माध्यम से इसे स्पष्ट कीजिए।
अथवा, समाजीकरण की प्रक्रिया को स्पष्ट करें।
2. ‘शिक्षा’ का क्या तात्पर्य है? परिभाषा के माध्यम से स्पष्ट कीजिए।
अथवा, शिक्षा की प्रकृति कैसी होनी चाहिए? स्पष्ट कीजिए।
3. ज्ञान क्या है? ज्ञान कैसे प्राप्त किया जाता है?
अथवा, ज्ञान तथा सूचना में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
4. शिक्षा नए समाज बनाने की एक प्रक्रिया है। स्पष्ट करें।
अथवा, शिक्षा एक सामाजिक प्रक्रिया है। वर्णन करें।
5. विद्यालय के अंदर और बाहर के ज्ञान के बीच गहरा जुड़ाव है। क्या आप सहमत हैं? उदाहरण के माध्यम से स्पष्ट करें।
अथवा, स्थानीय तथा सार्वभौम ज्ञान में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
6. पाठ्यचर्या और पाठ्यक्रम में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
अथवा, विद्यालय में पाठ्यचर्या की आवश्यकता क्यों पड़ती है? स्पष्ट कीजिए।
खण्ड ख दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :-: प्रत्येक का उत्तर 200 से 250 शब्दों में दें। किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें।
7. “सर्वोच्च शिक्षा वही है जो सम्पूर्ण सृष्टि से हमारे जीवन का सामंजस्य स्थापित करें।”
व्याख्या करें।
8. बच्चों के समाजीकरण में माता-पिता तथा समुदाय की भूमिका को उपयुक्त उदाहरणों
के साथ वर्णन करें।
9. जे० कृष्णमूर्ति के शैक्षिक विचारों की चर्चा करें। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता
पर विचार करें।
10. बच्चों की पाठ्य-पुस्तकें शिक्षा, ज्ञान एवं समाजीकरण के माध्यम के रूप में किस प्रकार
है? उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट कीजिए।
11. निम्नांकित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :
(क) अच्छे शिक्षण की विशेषताएँ।
(ख) राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
(ग) डॉ० जाकिर हुसैन।
///////// ////////////// //////// /////////
समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER
////// ///////// //////////// /////////////
समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ Previous Year Question Paper , समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ Previous Year Question Paper pdf Download ,samaj shiksha aur pathyacharya ki samajh Previous Year Question Paper ,samaj shiksha aur pathyacharya ki samajh pdf
F-1 Previous Year Question Paper ,Bihar D.El.Ed F-1 Previous Year Question Paper