VVI NOTES

www.vvinotes.in

समाजीकरण की प्रक्रिया व्यक्त कीजिए

समाजीकरण की प्रक्रिया व्यक्त कीजिए

 

प्रश्न – समाजीकरण की प्रक्रिया व्यक्त कीजिए ।
उत्तर– समाजीकरण की प्रक्रिया (Process of Socialization) – समाजीकरण की प्रक्रिया द्वारा बालक को सामाजिक बनाया जाता है। इस प्रक्रिया के अनेक कारक होते हैं जिसमें वे महत्वपूर्ण कारक निम्नलिखित हैं-

(1) बालकों के पालन-पोषण का गहरा प्रभाव सामाजिक प्रक्रिया पर पड़ता है। जिस प्रकार का वातावरण बालक को प्रारम्भिक जीवन में मिलता है तथा जिस प्रकार से माता-पिता बालक का पालन-पोषण करते हैं उसी के अनुसार बालक में भावनायें तथा अनुभूतियाँ विकसित हो जाती हैं। इसका अर्थ यह है कि जिस बालक की देखरेख उचित नहीं होती, वह समाज विरोधी आचरण वाले हो जाते हैं। अतः उचित समाजीकरण हेतु बालक का पालन-पोषण ठीक प्रकार से किया जाना चाहिए।

(2) बालकों को शैशवावस्था से लेकर किशोरावस्था तक उचित सहानुभूति की आवश्यकता होती है। शैशवावस्था में वह परिवार से सहानुभूति चाहता है, परन्तु किशोरावस्था तक आते-आते बालकों की सहानुभूति से सम्बन्धित समस्यायें तथा क्रियाओं की पूर्ति उनके मित्र करते हैं। इस प्रकार सहानुभूति के द्वारा बालकों में अपनत्व की भावना का विकास होता है।

(3) माता-पिता, परिवार तथा पड़ोस की सहानुभूति द्वारा बालकों में आत्मीकरण की भावना विकसित होती है। जो लोग बालकों को अपना समझकर उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करते हैं बालक उन्हीं को अपना समझने लगता है तथा उन्हीं के आदर्शों के अनुसार ही बालक व्यवहार करते हैं।

(4) अनुकरण के अतिरिक्त सामाजिक शिक्षण का भी बालकों के व्यक्तित्व पर तथा समाजीकरण पर विशेष प्रभाव पड़ता है। यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि सामाजिक शिक्षण का प्रारम्भ परिवार से ही होता है। यहीं पर रहकर बालक माता-पिता, भाई-बहन तथा अन्य सदस्यों के साथ रहकर अपनी शिक्षा को ग्रहण करते हैं तथा समाजीकरण की प्रवृत्ति उनमें जन्म लेती हैं।

(5) व्यक्ति को समाज ही सामाजिक बनाता है तथा कहा जाता है कि समाज की सहकारिता ही बालक को सामाजिक बनाने में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। जैसे-जैसे बालक अपने सहयोगियों का साथ प्राता जाता है वैसे-वैसे ही वह दूसरे लोगों को अपना सहयोग देता जाता है। इससे बालक की सामाजिक प्रवृत्तियाँ संगठित हो
जाती हैं।

♣♣♣♣ ♣♣♣♣ ♣♣♣ ♣♣ ♣♣♣  ♣♣♣ ♣♣♣♣ ♣♣♣ ♣♣ ♣♣♣♣ ♣♣♣

♣♣♣♣ ♣♣ ♣♣♣♣ ♣♣♣♣  ♣♣♣♣♣♣ ♣♣♣♣  ♣♣ ♣♣♣♣ ♣♣♣♣♣ ♣♣♣ ♣♣♣♣ ♣♣♣♣♣




बिहार डी.एल.एड.  सम्बन्धी न्यूज नोट्स pdf के लिए ग्रुप एवं चैनल  को ज्वाइन करे
 
डी.एल.एड  (व्हाट एप ग्रुप) 
टेलीग्राम (व्हाट एप ग्रुप)  Vvi Notes Telegram Group
CTET (व्हाट एप ग्रुप) 
ALL IN ONE- व्हाट एप चैनल 
Instagram Join https://www.instagram.com/sunilsir999/
    • समाजीकरण की प्रक्रिया व्यक्त कीजिए समाजीकरण की प्रक्रिया व्यक्त कीजिए
  • express the process of socialization
  • samaajeekaran kee prakriya vyakt keejie

Share This Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More To Explore

भाषा विकास को प्रभावित करने वाले कारक
Uncategorised

भाषा विकास को प्रभावित करने वाले कारक | Bhaasha vikaas ko prabhaavit karane vaale kaarak

भाषा विकास को प्रभावित करने वाले कारक Bhaasha vikaas ko prabhaavit karane vaale kaarak प्रश्न -भाषा विकास को प्रभावित करने वाले कारक का वर्णन करे

Contemporary india and education
B.Ed. 1st YEAR NOTES

C 1 Childhood and growing up

Childhood and growing up   विषय  Childhood and growing up   SUBJECT Childhood and growing up B.Ed. Notes COURSE  B.Ed. 1st Year PAPER NUMBER 01

Scroll to Top