प्रश्न –
बच्चों के समाजीकरण में विद्यालय की क्या भूमिका है?
अथवा
विद्यालय किस प्रकार बच्चों के समाजीकरण को प्रभावित करता है?
उत्तर – बालक के सामाजिक विकास में विद्यालय का सर्वाधिक योगदान होता है। परिवार तथा पड़ोस के बाद स्कूल का एक ऐसा स्थान है जहाँ पर बालक का समाजीकरण होता है। में विभिन्न परिवारों के बालक शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। बालक इन विभिन्न परिवारों के स्कूल बालक तथा शिक्षकों के बीच रहते हुए सामाजिक प्रतिक्रिया करता है जिससे उसका समाजीकरण तीव्रगति से होने लगता है। स्कूल में रहते हुए बालक को जहाँ एक ओर विभिन्न विषयों की प्रत्यक्ष शिक्षा द्वारा सामाजिक नियमों, रीति-रिवाजों, परम्पराओं, मान्यताओं, विश्वासों तथा आदर्शों एवं मूल्यों का ज्ञान होता है वहीं दूसरी ओर उसमें स्कूल की विभिन्न सामाजिक योजनाओं में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अप्रत्यक्ष रूप से विभिन्न सामाजिक गुणों का विकास होता रहता है। विद्यालय में बालकों को अन्य बालको से मिलने जुलने का अवसर मिलता है तथा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिलता है जो उसके सामाजिक विकास की दिशा निर्धारित करते हैं।
टॉमसन के अनुसार “विद्यालय बालकों का मानसिक, चारित्रिक, सामुदायिक, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय विकास करता है तथा स्वास्थ्य रहने का प्रशिक्षण देता है।
टी. पी. नन के अनुसार “एक राष्ट्र के विद्यालय उसके जीवन के अंग होते हैं, जिनका विशेष कार्य उसकी आध्यात्मिक शक्ति को बढ़ाना है, उसकी ऐतिहासिक निरंतरता को बढ़ाना है, उसकी भूतकाल की सफलताओं को संभालना और उसके भविष्य की गारंटी देना है।”
बालक के विकास में विद्यालय का निम्नलिखित योगदान होता है
- 1. बालकों को जीवन की जटिल परिस्थितियों का सामना करने के योग्य बनाता है।
- 2. सामाजिक सांस्कृतिक तथा सामाजिक विरासत को संजो कर रखता है और आने वाली पीढ़ियों को हस्तांतरित करता है ।
- 3. बालको को घर तथा समाज से जोडने का कार्य करता है।
- 4. व्यक्तित्व का विकास करने में सहायता करता है
- 5. विद्यालयों में शिक्षित तथा जागरूक नागरिकों का निर्माण होता है।
- 6. विद्यालय बालक को सूचना की बजाय अनुभव देता है।
अन्य सम्बन्धित प्रश्न
- bchcho ke samajikaran mein vidyalay ki bhumika
- बच्चों के समाजीकरण में विद्यालय
- Role of school in socialization of children
- What is the role of school in socialization?
- बच्चों के समाजीकरण में विद्यालय की भूमिका बच्चों के समाजीकरण में विद्यालय की भूमिका
- बालक के विकास में विद्यालय की भूमिका