BIHAR D.El.Ed JOINT ENTRANCE TEST RESULT 2023
BIHAR D.El.Ed Joint ENTRANCE TEST RESULT 2023 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB PATNA) द्वारा डी.एल.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के रिजल्ट के घोषणा 16 अक्तूबर 2023 को कर दी गयी है | विद्यार्थी अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के द्वारा अपना रिजल्ट देख सकते है |
आपको जानकारी होगा की यह परीक्षा 5 जून २०२३ से लेकर 15 जून 2023 तक ऑनलाइन मोड़ में आयोजित हुई थी| इस परीक्षा के उत्तर कुंजी 11 जुलाई 2023 को जारी कर दिया गया था |बीएसईबी के आंकड़ों के अनुसार, 1,39,141 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए और 1,17,037 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए है | इस परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 84.11 प्रतिशत है | जो उम्मीदवार बीएसईबी बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे वेबसाइट – secondary.biharboardonline.com. पर जाकर विद्यार्थी अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से रिजल्ट देख सकते है |
रिजल्ट देखनेके लिए निचे लिंक पर क्लिक करे
Bihar D.El.Ed joint Entrance Result 2023 >>>